महिला विकास प्रकोष्ठ


लैगिंक भेदभाव, यौन उत्पीड़न महिला छात्रों और महिला कर्मचारियों की भलाई और सुरक्षा के मुद्दों को संबोधित करने के लिए 2015 के यूजीसी दिशानिर्देश की धारा 3.2 (15) के तहत एक अनिवार्य निकाय के रूप मेन संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में महिला विकास प्रकोष्ठ का गठन किया गया। महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ को विशेष रूप से लैंगिक समानता, यौन उत्पीड़न, घरेलु हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा एवं बल-विवाह संभन्धित मुद्दों के लिए महिलाओं में जागरूकता उत्पन्न करना। महाविद्यालय के द्वारा आयोजित विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों, कार्यक्रमों के माध्यमों के माध्यम से महिलाओं के स्थिति को सामाजिक, आर्थिक व मानसिक रूप से सबल बनाने हेतु सम्पूर्ण परिसर को सवेदनशील बनाना।

Image